साहो में नहीं नजर आएगी प्रभास और अनुष्का की रोमांटिक जोड़ी
मुंबई : बाहुबली 2 के बाद से ही अनुष्का शेट्टी और प्रभाष सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों के फैंस इन्हें साथ देखना चाहते हैं. यह सपना सच भी होने वाला था लेकिन अब ऐसा कुछ हो गया है, जिसके बाद से ये कपल अपकमिंग फिल्म में साथ नजर नहीं आने वाले हैं.
फिल्म ‘साहो’ में प्रभाष और अनुष्का साथ आने वाले थे लेकिन फिल्म के मेकर्स ने अनुष्का को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
दरअसल फिल्म मेकर्स ने अनुष्का को तय समय में वजन कम करने को कहा था लेकिन वह नहीं कर पाईं, जिसकी वजह से उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा.
यह भी पढ़ें : बियोंसे ने बच्चियों के लिए रखी 6 नैनी, हर साल देंगी इतना मेहनताना
साहो की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. इस फिल्म के लिए अनुष्का मेहनत कर रही थीं लेकिन उनकी इस मेहनत का कोई फल नहीं मिल पाया. वह अपना वजन कम करने में नाकामयाब रहीं.
इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स नील नितिन मुकेश और चंकी पांडे भी दिखाई देंगे. यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया था.
यह भी पढ़ें : बिजी कटरीना को नहीं मिल रहा खुद के लिए समय, शेयर की तस्वीर
प्रभास और अनुष्का की जोड़ी को बाहुबली 2 में काफी पसंद किया गया था. इन दोनों के अफेयर की खबरें भी कई बार वायरल हो चुकी हैं.