तेज रफ्तार का कहर! बस ने मारी ऑटो में टक्कर, 1 छात्र की मौत तीन घायल

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद: गाजियाबाद मसूरी इलाके डासना के नेशनल हाईवे 9 पर तेज रफ्तार बस का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मारकर ऑटो को पलट दिया । ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । घायलों में से एक छात्र की मौत हो गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर बस को कब्जे में ले लिया।

गौरतलब है कि सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश नहीं लग पा रहा।जिसके चलते प्रतिदिन जनपद में कहीं ना कहीं हादसों में मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच डासना के नेशनल हाईवे 9 सुंदरदीप कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मसूरी से गाजियाबाद जा रहे ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी।

जिसमें सवार तीन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और ऑटो में बैठी सवारी में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायल सवारियों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें गाजियाबाद रेफर कर दिया गया। गाजियाबाद इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई ।

पुलिस ने बताया कि सुंदरदीप कॉलेज के सामने रोडवेज की बस ने मसूरी से गाजियाबाद जा रहे ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से ऑटो पलट गया और ऑटो में बैठे तीन सवारी घायल हो गई।

कोर्ट ने सुनाई सीओ व 5 पुलिस कर्मियों सहित 7 को आजीवन कारावास की सजा…

जिनमें सुंदरदीप कॉलेज में पढ़ने वाले बीसीए थर्ड ईयर के छात्र गौरव सिंघल की हालत गंभीर हो गई। जिसे आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर को देखते हुए गाजियाबाद रेफर कर दिया गया। इसी बीच परिजनों को भी सूचना दे दी गई ।परिजनों द्वारा घायल अवस्था में छात्र को सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।

LIVE TV