लालू यादव से मिलने पहुंचे तेज प्रताप, फिर क्या बोले आप भी जरूर जानें

बिहार। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके बडे बेटे तेजप्रताप यादव सोमवार को रांची रवाना हो गए. लालू प्रसाद यादव का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा हैं. रांची रवाना होने से पहले तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. छपरा लोकसभा सीट लालू परिवार की परम्परागत सीट रही है. हालांकि चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव के सजायाफ्ता होने के बाद जब राबड़ी देवी ने छपरा से पिछला चुनाव लड़ा था तो वह वहां से हार गई थीं.

तेज प्रताप

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अब इस बात को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि छपरा से चुनाव कौन लड़ेगा. तेज प्रताप यादव से जब ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी तो इस सीट के लिए उनका भी नाम उछला, लेकिन एक तो उनकी उम्र अभी 25 साल की नहीं थी दूसरे अब कोर्ट में तलाक का मामला चले जाने के बाद इसकी गुंजाइश नहीं बची है. कयास इस बात के भी थे कि लालू यादव के समधी और चन्द्रिका राय भी छपरा से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे. माना जाता है कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच अनबन की एक वजह यह भी थी.

महिलाओं ने सीएम आवास पर किया प्रदर्शन, योगी पर लगाया हिंदुओं को ठगने का आरोप

बहरहाल तेजप्रताप यादव ने रविवार को अचानक आरजेडी दफ्तार जा कर फिर से राजनीति में सक्रिय होने का ऐलान कर दिया. सोमवार को इसी मुद्दे को लेकर वो अपने पिता से मिलने रांची रवाना हो गए. माना जा रहा है कि तेजप्रताप यादव लालू यादव से कहेंगे उन्हें पार्टी में जगह दी जाए. साथ ही तेज प्रताप अपने पिता से तलाक दिलवाने में मदद की मांग कर सकते हैं. तेज प्रताप ने कहा कि वह पिताजी से मिलने जा रहे हैं और वे बिहार में पहले जैसी पॉलिटिक्स करेंगे.

इस शख्स ने आर्डर किया सी फूड, जिसमें मिला कुछ ऐसा कि पलक झपकते ही चमक गयी किस्मत…

रविवार को तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वो वृंदावन से वरदान लेकर आए हैं और बिहार के कुरूक्षेत्र में विरोधियों पर सुदर्शन चक्र चलाएंगे. हालांकि रविवार को पटना के आरजेडी कार्यालय पहुंचे तेजप्रताप ने कहा था कि वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. इसके बाद सोमवार को उनका ये बयान आया है.

LIVE TV