महिलाओं ने सीएम आवास पर किया प्रदर्शन, योगी पर लगाया हिंदुओं को ठगने का आरोप

लखनऊ। सीएम योगी पर हिंदुओ को ठगने का आरोप लगाते हुए आगरा से आई महिलाओं ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। बवाल के चलते भारी पुलिस बल मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गया । जिसके बाद एसपी सिटी के साथ सीओ हज़रतगंज भी मौके पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन कर रही महिलाएं आगरा से आई हुई थी और सीएम योगी से मिलने की जिद कर रही थीं। महिलाओं का कहना था कि अगर योगी आदित्यनाथ से नहीं मिल पाए तो जान दे देंगे । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हिंदुत्व को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए।

वीरांगना समाज कल्याण समिति संयोजक राजकुमारी कुशवाहा के नेतृत्व में प्रदर्शन चल रहा था। साथ ही कई अन्य हिंदू संगठनों की महिलाएं भी शामिल थी। राजकुमारी कुशवाहा का कहना है कि धर्म यात्रा को लेकर योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती थी। लेकिन पिछले कई घंटों से मशक्कत के बाद भी उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद महिलाएं मुख्यमंत्री के ऊपर ही उग्र प्रदर्शन करने लगी। साथ ही चौकी पर तैनात उत्तम सिंह चौकी इंचार्ज पर भी गंभीर आरोप लगाए ।

इस शख्स ने आर्डर किया सी फूड, जिसमें मिला कुछ ऐसा कि पलक झपकते ही चमक गयी किस्मत…

राजकुमारी कुशवाहा का कहना है कि योगी आदित्यनाथ सिर्फ हिंदुत्व के नाम पर हिंदुओं को ठगने का काम कर रहे हैं । आज जब धर्म सभा की बात आई तो धर्म सभा के मुद्दे को लेकर योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहा तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया। साथ ही योगी आदित्यनाथ योगी ढोंगी है जैसे कई गंभीर आरोप लगाए।

कहा की हिंदुत्व का चोला जो पहने हुए हैं उसको उतार कर फेंक देना चाहिए इस नाम पर राजनीति कर रहे शर्म आती है। बता दें प्रदर्शन कर रही महिलाएं आगरा से आई थीं और धर्म यात्रा को लेक सीएम योगी से मुलाकत करना चाहती थी।

LIVE TV