तीन युवकों को अलाव तापना पड़ा भारी, आग भड़कने से झुलसे

REPORT:- PANKAJ MALIK/SHAMLI

जहां पूरे भारत में ठंड का कहर जारी है और कही जगह से लोगों की ठंड के कारण मरने की भी खबरें आई हैं वहीं शामली से एक खबर सामने आई है जहां पर कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए अलाव ताप रहे तीन लोग झुलस गए।

इलाज के लिए तीनों कारीगरों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

अलाव से झुलसे

दरअसल आपको बता दे कि मामला जनपद शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के कस्बे के थानाभवन – मुजफ्फरनगर मार्ग पर स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री का है जहाँ पर वासिल, अहमद व रवि फैक्ट्री में खाली पड़े चौक में सर्दी से बचने के लिए अलाव ताप रहे थे। जैसे ही अलाव की आग धीमी पड़ी तो अलाव ताप रहे तीनों में से एक कारीगर ने अलाव की आग को तेज करने के लिए फैक्ट्री में रखा ज्वलनशील पदार्थ अचानक से आग पर उलट दिया।

फाँसी पर लटका मिला पुलिसकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस

जिसके बाद धीमी पड़ी आग ने विकराल रूप ले लिया और आग जोर से धधक उठी। जिसमें तीनों कारीगर बुरी तरह से आग की चपेट में आ गए और तीनों कारीगरों ने शोर मचा दिया। शोर शराबा सुनकर फैक्ट्री के बाहर खड़े लोग फैक्ट्री की तरफ दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे लोगों ने बमुश्किल तीनों कारीगरों को आग से बचाया और तीनों घायलों को उपचार के लिए थानाभवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

जहां से गंभीर हालत के चलते तीनों कारीगरों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायलों की सूचना फिलहाल घायलों के परिजनों को दी गई है। मौके पर पहुंचे परिजनों में इस घटना से काफी दुख व्याप्त है।  इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई।

LIVE TV