
रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा
उधम सिंह नगर। बरसात के मौसम में आबादी क्षेत्रो में निकल रहे साँपो को लेकर वन विभाग ने जारी किया अलर्ट। आबादी क्षेत्र में साँप दिखते ही वन विभाग को करे सूचित। वन विभाग के ट्रेंड कर्मचारी तत्काल साँप पकड़ने पहुचेंगे। स्वयं पकड़ने की नही करे गलती हो सकती है दुर्घटना।
खटीमा में रोज आबादी क्षेत्रो में तीन से चार साँप निकलने की घटना सामने आ रही है, जिस की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुच कर साँपो को पकड़ कर जंगल मे छोड़ रही है। इन दिनोंं बारिश के मौसम में खटीमा और उसके आसपास के क्षेत्रों में सांपों के निकलने की बढ़ती घटनाओं पर वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
भारी भूस्खलन के कारण मुख्य सड़क मार्ग को किया गया बंद, सरकार ने दिए यह निर्देश
खटीमा वन रेंज के क्षेत्राधिकारी बीएस बिष्ट ने बताया कि बरसात के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भर जाता है जिस कारण सांप बिलों से बाहर आ जाते हैं। जिस कारण इनको देखे जाने की घटनाये ज्यादा सामने आ रही है जिस को लेकर वन विभाग पूरी तरह अलर्ट है। वन विभाग का जनता से अनुरोध है कि आबादी क्षेत्र में साँप दिखते ही वन विभाग को सूचित करे। वन विभाग के ट्रेंड कर्मचारी तत्काल साँप पकड़ने पहुचेंगे। लोग स्वयं साँप को पकड़ने की कोशिश नही करे यह प्रयास जानलेवा भी हो सकता है।