तीन तलाक की वजह से मीना ने खुद को बता दिया था ‘वैश्‍या’

तीन तलाकमुंबई। तीन तलाक की वैधानिकता पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया है। चारों ओर बस इसी मुद्दे पर चर्चा हो रही है। अब तक इस मुद्दे पर कई केस सामने आ चुके हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ट्रेजडी क्‍वीन मीना कुमारी जैसी हस्‍ती भी तीन तलाक और हलाला के दर्द से गुज़र चुकी है।

मीना कुमारी की सांसो ने महज 39 साल की उम्र में ही उनका साथ छोड़ दिया था। ऐसा होने के पीछे की वजह से बहुत कम लोग वाकिफ हैं। मीना कुमारी के बारे में जानने वाले हर को शख्‍स को अंदाजा है के उनके जीवन में दुख था, जो उन्‍हें अंदर ही अंदर खाए जा रहा था। लेकिन वह क्‍या था ये बहुत कम लोग जानते हैं।

यह भी पढ़ें: प्रेगनेंट ईशा देओल कर रहीं दूसरी शादी

बता दें, तीन तलाक और हलाला के दर्द ने मीना कुमारी को इस कदर तोड़ा की कम उम्र ही उनकी सांसों ने उनका साथ छोड़ दिया। मीना कुमार का निकाह डायरेक्‍टर कमाल अमरोही से हुई थी। एक रोज़ दोनों के बीच हुई अनबन की वजह से अमरोही ने उन्‍हें तलाक दे दिया था।

कुछ वक्‍त बाद अमरोही को उनकी गलती का एहसास हुआ और उनके मन में मीना से दोबारा निकाह करने की तलब जागी। इस वजह से मीना कुमारी को हलाला करना पड़ा। तब कमाल अमरोही ने मीना कुमारी का निकाह अपने दोस्त अमान उल्ला खान (जीनत अमान के पिता) से करवाया।

हलाला के अंर्तगत निकाह के बाद मीना को अमान के साथ हम बिस्‍तर होना पड़ा। इसके बाद इद्दत यानी मासिक आने के बाद उन्होंने अमान से तीन तलाक लेकर पुराने शौहर कमाल अमरोही से दोबारा निकाह पढ़ा।

यह भी पढ़ें:  गोपी बहू का बदल गया अंदाज-ए-बयां, सोशल मीडिया पर छाईं बोल्‍ड तस्‍वीरें

इस पर मीना कुमारी ने लिखा था कि ‘ जब मुझे धर्म के नाम पर, अपने जिस्म को, किसी दूसरे मर्द को भी सौंपना पड़ा, तो फिर मुझमें और वैश्‍या में क्या फर्क रहा ?’

फैसले की बता की जाए तो बता दें, कोर्ट में तीन जजों ने तीन तलाक को अंसवैधानिक घोषित किया, दो जजों ने ऐसा करने को सही नहीं माना जिस वजह से 3-2 के फैसले से एक साथ तीन तलाक खत्म हो गया है। फैसला सुनाने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर 6 महीने के लिए रोक बना दी है। कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा क़ानून बनाने की बात कही है।

LIVE TV