तीज जैसे पर्व पर दिखना है खास तो अपनाएं यह टिप्स

तीज पर्व हमेशा से महिलाओं में एक दूसरे ज्यादा सुंदर दिखने की होड होती है। वो हमेशा औरों से सुंदर दिखना चाहती हैं। अगर कोई ओकेजन हो फिर तो उनका पूरा ध्यान अपने मेकअप पर होता है। ऐसे में वो बस सुंदर दिखने का पूरा प्रयास करती हैं। आने वाले 26 जुलाई को तीज का त्योहार है। ऐसे मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए वो कोई कसर नहीं छोडेंगी और करना भी चाहिए। सजना सवंरना और सुंदर दिखने का हक तो सबको है। 26 जुलाई को होने वाले तीज त्योहार के लिए आप मेकअप के दौरान कुछ उपायों को अपनाकर न केवल सुंदर, बल्कि दूसरों से अलग भी दिख सकती हैं।

प्यार में मिली बेवफाई का कारण कहीं आपकी ये आदत तो नहीं

इस व्रत का विशेष महत्व है। इस व्रत को सभी सुहागन औरतें पूरे साज श्रृंगार के साथ अपने पति के लम्बी उम्र के लिए करती हैं।

मेकअप करने के टिप्स

  1. मेकअप से पहले सबसे जरूरी है त्वचा साफ-सुथरी और निखरी होनी चाहिए। इसीलिए मेकअप से पहले अपने चेहरे की त्वचा को क्लींजिंग मिल्क से साफ कर कर लें।
  2. तीज जैसे विशेष त्योहार के लिए आप गोल्ड फांउडेशन का प्रयोग कर सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाकर गीले स्पंज से ब्लेंड कीजिए। गालों को ब्लशर से उभारें। इसे चिकबोन पर लगाकर धीरे से ऊपर और नीचे की तरफ घुमाएं। इसके बाद चिकबोन पर हल्के रंग का हाइलाइटर लगाकर अच्छे तरीके से ब्लेड करें।
  3. लिपस्टिक में आप गहरे लाल रंग की शेड की लिपस्टिक का प्रयोग कर सकती हैं। गहरा गुलाबी रंग भी काफी जंच सकता है।
  4. आंखों की सुंदरता के लिए गोल्ड आई शैडो का प्रयोग करें। आंखों पर गहरे रंग के आई पेंसिल का प्रयोग करें। आप इलेक्ट्रिक ब्लर आईलाइनर के इस्तेमाल करने से भी अच्छा लुक पा सकती हैं।
  5. वैसे तो मेकअप से पहले स्किन को मॉयश्चराइज करना जरूरी होता है, लेकिन इस मौसम में पसीना ज्यादा आता है तो ऐसे में आप इसे छोड़ भी सकती हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप मॉइश्चराइजिंग लोशन से कुछ मिनट तक हल्के-हल्के मसाज कर सकती हैं।
  6. अगर आपकी ड्रेस हैवी है तो लिक्विड काजल का इस्तेमाल करें और मस्कारा लगाएं। साथ ही लिपस्टिक और आई शेड्स डार्क कलर के यूज करें। चाहें तो होठों के लिए लिक्विड लिप ग्लॉस का उपयोग भी कर सकती हैं।
  7. सारे मेकअप के बाद बालों को संवारने की बारी आती है। इसमे लोग थोड़ा कंफ्यूज होते है। अगर आपके बाल छोटे हैं तो उन्हें खुला ही छोड़ दें। अगर आपके बाल लंबे हैं, तो उन्हें कोई स्टाइल दें जैसे चोटी या जूड़ा। खुले बालों में भी काफी स्टाइल दिए जा सकते हैं।
LIVE TV