तालिबान ने पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर के चालक दल को रिहा किया
इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुए पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर के चालक दल के छह सदस्यों को तालिबान ने रिहा कर दिया है। इसमें एक रूस का नागरिक भी है।
अधिकारियों का कहना है कि यह हेलीकॉप्टर चार अगस्त को उज्बेकिस्तान के रास्ते रूस जा रहा था लेकिन पूर्वी लोगार प्रांत में इसकी क्रैश लैंडिंग हुई थी। इसके बाद तालिबान ने चालक दल के सदस्यो को बंधक बना लिया था।
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया, “मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि हेलीकॉप्टर के चालक दल के सभी सदस्यों को शनिवार को रिहा कर दिया गया।”
उन्होंने बताया कि चालक दल के सदस्यों को अफगानिस्तान सीमा से सटे जनजातीय क्षेत्र के सदस्यों के हवाले कर दिया गया था।
अधिकारी ने बताया, “ये लोग इस्लामाबाद पहुंच गए हैं और जल्द ही ये अपने परिवार वालों से मिल जाएंगे।”
गौरतलब है कि एमआई-17 हेलीकॉप्टर की चार अगस्त को तकनीकी दिक्कतों की वजह से अजरा जिले के लोगार प्रांत में क्रैश लैंडिंग हुई थी।