‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में क्या लेगी ये एक्ट्रेस दिशा वकानी की जगह?

हाल ही में पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ यानी दिशा वकानी की वापसी को लेकर काफी समय से सस्पेंस बना हुआ है और सभी उनकी वापसी के लिए बेताब हैं. ऐसे में उनकी वापसी को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट सामने आती रहती है. ऐसे में अब दिशा की वापसी को लेकर एक और नया अपडेट सामने आया है जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, हाल ही में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा की वापसी की उम्मीद काफी कम है.

disha vakani

आप सभी को बता दें कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दिशा और शो के मेकर्स एक्ट्रेस की शो में वापसी को लेकर किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके हैं और प्रोडक्शन हाउस ने अब किसी नई एक्ट्रेस को शो में लाने के लिए प्रस्ताव रखा है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शक जल्द ही दयाबेन के किरदार में दिशा की जगह किसी और चेहरे को देख पाएंगे. खबरें हैं कि उनकी जगह शो में अमी त्रिवेदी आएंगी.

मेडिसिन के गोदाम में लाखों की दवाई चोरी का खुलासा, 8 लाख की दवाइयां बरामद

आप सभी को यह भी बता दें कि दिशा सितंबर, 2017 से मैटरनिटी लीव पर गई हैं लेकिन इसके बाद से वो शो में अब तक वापस नहीं आई हैं. वहीं अब उनके शो में आने का बेसब्री से इंतज़ार है. वैसे दिशा बहुत खूबसूरत एक्ट्रेस हैं और अपने वापसी को लेकर वह आए दिन चर्चाओं में रहती हैं. इसी के साथ दिशा अपने बच्चे के साथ इन दिनों खूब एन्जॉय कर रहीं हैं.

LIVE TV