मेडिसिन के गोदाम में लाखों की दवाई चोरी का खुलासा, 8 लाख की दवाइयां बरामद
REPORTER-RAJESH KUMAR
मेडिसिन के गोदाम में लाखों की महंगी दवाई चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए मोतीनगर थाने की पुलिस टीम ने कम्पनी के 2 पुराने और एक वर्तमान इम्प्लाई को गिरफ्तार किया है.
पुलिस टीम में उनके पास से तकरीबन 8 लाख की दवाइयां भी बरामद की है. डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने बताया की गिरफ्तार किए गए चोरों में रवि, विकास और मनतो शामिल है.
यह तीनों बसई दारापुर और निहाल विहार इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार 21 जून को ड्रग हाउस के ओनर ने थाने में शिकायत की थी. बताया था की 1 महीने से उनके मेडिसिन के गोदाम से दवाइयां चोरी हो रही है.
उसके बाद पुलिस टीम ने मामला दर्ज करके आगे की छानबीन शुरू की.
इंस्पेक्टर मोती नगर बी एस गुलिया की टीम ने इस मामले में पुराने एम्पलाई रवि को और उसके साथ ही विकास को हिरासत में लिया.
बाँदा पुलिस ने ट्रक लूट कर भाग रहे युवक को किया गिरफ्तार, 1.5 लाख नकदी बरामद
उसके बाद अभी उस कंपनी में काम कर रहे एम्पलाई मंतोष तक पहुंचे.
इन तीनों से पूछताछ के बाद पता चला कि यह लोग गोदाम के खिड़की में लगे एग्जॉस्ट के जरिए अंदर घुस कर के महंगी दवाइयां चोरी करते थे.