देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। रोजाना संक्रमण से दर्ज होने वाले मामले राज्य सरकारों के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं इसकी रोकथाम के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन के साथ ही कड़े दिशानिर्देश लागू किए जा चुके हैं। इसी कड़ी में तमिलनाडु भी शामिल है। यहां महामारी के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया जा चुका है। लेकिन इस दौरान शराब की दुकानों पर कोई नियम व पाबंदी नहीं लगाई गई है।

तमिलनाडु में शराब की दुकानें कोरोना कर्फ्यू के बीच सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खोली जा सकेंगी। इसके लिए लोग सुबह से ही कतारों में लगना शुरु हो जाते हैं। राज्य सरकार के इस फैसले से कोरोना कर्फ्यू बेअसर साबित हो सकता है। बावजूद इसके शराब की दुकानें बड़ी आराम से खोली जा रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल बना हुई है। अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। ऐसे में इस तरह का कदम राज्य को भारी नुक्सान पहुंचा सकता है।