
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसको ध्यान में रखते हुए मक्कल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन एक चुनावी रैली में शामिल हुए। वहीं रैली के बाद होटल लौट रहे हासन की कार पर अचानक हमला हुआ। बताया जा रहा है कि हासन कंचीपुरम स्थित एक होटल जा रहे थे। जानकारी के अनुसार हमले में कमल हासन को कोई चोट नहीं पहुंची है लेकिन उनकी कार बुरी तरह से कुचल गई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरु कर दी।

पुलिस द्वारा की जा रही मामले की जांच के दौरान हमला करने वाले आरोपी को धर दबोच लिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी एमएनएम के नेता एजी मौर्य के एक ट्वीट से प्राप्त हुई। अपने ट्वीट में मौर्या ने लिखा कि हासन पर हमले का प्रयास किया गया। हासन पर हमला करने वाले युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपी युवक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी। हासन की कार पर हमला करने वाले युवक को वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा। जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया। बाद में आयी पुलिस को उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।