तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कृषि कानून समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन ने बीते दिन यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस खास बैठक को सीएम स्टालिन ने संतोषप्रद बताया। अपनी बैठक में सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी से कई महत्तपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

This image has an empty alt attribute; its file name is 7889.png

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें तमिलनाडु के मुद्दों को लेकर किसी भी समय बात करने के लिए आश्वस्त किया। इस बैठक के द्वारा सीएम स्टालिन ने तीन नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों की वापसी के साथ ही नीट और नई शिक्षा नीति को खत्म करने पर पूरा जोर दिया। इसी के साथ चेंगलपट्टू कॉम्पलैक्स में जल्द से जल्द वैक्सीन उत्पादन शुरू करने और सेतु समुद्रम परियोजना के पुनरुद्धा करने के मेरी तरफ से उठाए गए इन मुद्दों पर चर्चा हुई।

This image has an empty alt attribute; its file name is 666687.png

गौरतलब है कि देश में लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर सभी किसान लगातार बीते गई महीनों से सरकार के खिलाप प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार के द्वारा अभी इसका कोई निस्तारण नहीं किया जा सका है। ऐसे में सरकार लगातार कई सीमाओं पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। फिलहाल दोनों नेताओं के बीच हुई यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। जिसे लेकर सीएम स्टालिन ने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की।

LIVE TV