तमिलनाडु: एक हफ्ते और बढ़ाया गया राज्य में लॉकडाउन, फिलहाल पाबंदियों में मामूली ढील

देश लगातार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। भारत की हालत कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य में कुछ ढील के साथ लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाने के फैसले पर अपनी मुहर लगाई।

इसे लेकर राज्य सरकार ने आज यानी शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। तमिलनाडु सरकार ने कहा कि लॉकडाउन 14 जून तक लागू रहेगा। सरकार ने स्टैंडअलोन रिटेल, सब्जी और मीट की दुकानों को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे के बीच काम करने की अनुमति दी है। इसी के साथ सरकारी ऑफिसों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि दफ्तरों में 30 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम शुरू कर सकेंगे। हालाकि, यह छूट उन 11 जिलों पर लागू नहीं होंगी जहां कोविड-19 मामले अधिक हैं। इनमें कोयंबटूर, नीलगिरी, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, करूर, नमक्कल, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, और मयिलादुथुराई शामिल हैं।

LIVE TV