तमाम कोशिशों के बाद भी उन्नाव में नहीं थम रहा अपराधों का सिलसिला, पूर्व प्रधान के हमलावरों ने मारी गोली

REPORT – Prasoon Shukla

उन्नाव। उन्नाव में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।

उन्नाव

ताजा घटनाक्रम सामने आया है पुरवा ब्लाक के जगेथा गाँव का जहां के पूर्व प्रधान पर आज अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया और गोली मार दी लेकिन गोली प्रधान के कंधे को छूती हुई निकल गई । आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पुलिस ने पहुंच कर प्रधान को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं मामले की जांच की जा रही है ।

सपा के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम में तमाशा, अफरा-तफरी में दो लोग घायल

घटना है पुरवा कोतवाली क्षेत्र की जहाँ जगेथा गाँव की जहाँ के पूर्व प्रधान रामखेलावन लोधी उन्नाव शहर से अपने गाँव जगेथा जा रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने  गोली मार दी । गोली उनके बाये कन्धे को छूते हुये निकल गई। घायल पूर्व प्रधान को जिला अस्पताल रेफर किया गया । मौके पर सीओ पुरवा ने पहुचकर मामले की जाँच शुरू कर दिया ।

 

 

 

LIVE TV