‘बाहुबली 2’ के लिए घुड़सवारी सीख रहीं तमन्ना

तमन्ना भाटियामुंबई| एस. एस. राजमौली की मशहूर फिल्म ‘बाहुबली’ के सीक्वल के लिए अभिनेत्री तमन्ना भाटिया घुड़सवारी सीख रही हैं। तमन्ना ने बताया, “घुड़सवारी सीखने का यह मेरा पहला प्रयास है। इसलिए शुरू में घोड़े से जुड़ने में थोड़ा समय लगेगा। घोड़े की लय पकड़नी होगी और उस पर नियंत्रण करना सीखना होगा, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक बार शुरू हुआ, तो काफी मजेदार होगा।”

तमन्ना भाटिया लड़ते हुए दिखाई देंगी

तमन्ना ने कहा कि फिल्म में वह मारधाड़ वाले दृश्यों और तलवार से लड़ते हुए दिखाई देंगी। उन्होंने कहा, “घुड़सवारी के अलावा, ‘बाहुबली : द कन्क्लुजन’ के एक सीक्वेंस में मैं मारधाड़ और तलवारबाजी करती दिखाई दूंगी।” तमन्ना को जीतू वर्मा प्रशिक्षित करेंगे। उन्होंने कंगना रनौत और सोनाक्षी सिन्हा जैसी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को प्रशिक्षित किया है।

LIVE TV