तख्तियां टांग गधे पहुंचे विकास भवन

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में शुक्रवार को उस समय कौतहूल का आलम बन गया, जब मुख्यालय के विकास भवन में करीब आधा दर्जन गधे घूमते नजर आए। इन गधों की पीठ पर टंगी तख्ती पर फब्तियां लिखी हुई थीं। फब्तियां डीपीआरओ व उनके कार्यालय के कुछ कर्मियों के संबंध में लिखी हुई थीं। मामले की जानकारी होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने पुलिस को बुलाकर गधों को बाहर निकलवाया।

विकास भवन में जिला पंचायत राज अधिकारी का कार्यालय है, जहां सफाईकर्मियों का जिला पंचायत राज अधिकारी से ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर विवाद था। इसी बात से नाराज हो कर कुछ सफाईकर्मी करीब छह गधे पकड़ लाए और उनकी पीठ पर तख्ती व जूते टांगकर उन्हें विकास भवन में छोड़ दिया।

यह भी पढें:- यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा, दरोगा ने फरियादी से दबवाये पैर

लोग इन गधों को देखकर और तख्ती में लिखी टिप्पणी पढ़कर हंसते रहे। जानकारी मिलते ही प्रशासन ने पुलिस बुला ली और तख्तियां हटाकर वहां से गधों को भगाया गया।

इस घटना पर विकास भवन का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं था, लेकिन नगर मजिस्ट्रेट ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

LIVE TV