ढ़ाबे वाले बाबा के साथ हुआ धोखा

बीते दिनों सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपने बाबा का ढ़ाबा तो जरुर देखा होगा। उन दिनों यह काफी ट्रेंड हो रहा था जिसे लोगों ने खूब देखा व सभी से साझा भी किया। लोगों ने बाबा के ढ़ाबे की जमकर सहायता की। बता दें कि यह बाबा का ढ़ाबा दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित है। अभी हाल ही में बाबा के ढ़ाबे के मालिक ‘कांता प्रसाद’ ने गौरव वासन के खिलाफ तहरीर दी है। बता दें कि गौरव एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर व यूट्यूबर हैं वहीं इन पर धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया है। इस बात की जानकारी पुलिस के द्वारा रविवार को दी गई थी।

बता दें कि अभी जल्द में ही कांता प्रसाद सोशल मीडिया पर रातो-रात मशहूर हो गए थे। उस वीडियो में कांता प्रसाद अपनी ना होने वाली कमाई को लेकर दुखी व परेशान थे। इसी वीडियो को यूट्यूबर गौरव ने अपने सोशल मीडिया अकांउट के माध्यम से लोगों के बीच साजा किया था। आपको बता दें कि कांता प्रसाद ने पुलिस के सामने तहरीर में कहा कि गौरव वासन ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। साथ ही गौरव ने लोगों से उनके नाम पर रुपये मांगना शुरु कर दिया। कांता प्रसाद का कहना है कि गौरव ने उनसे बिना इजाजत के ही लोगों से पैसे मांगे। साथ ही गौरव ने डोनेशन के लिए अपने बैंक का विवरण दिया था जिस के कारण गौरव ने काफी राशि एकत्र कर ली।

बाबा के साथ गौरव वासन

कम हुई ढ़ाबे की कमाई
जानकारी के मुताबिक अब बाबा की कमाई धीरे-धीरे कम होती जा रही है। बता दें की जब बाबा सोशल मीडिया पर मशहूर हुए थे तब उनकी कुल कमाई करीब 10-15 हजार रुपए दिन की हुआ करती थी वहीं अब बाबा यानी कांता प्रसाद का कहना है कि अब उनकी दैनिक कमाई घटकर 4-5 हजार रुपये ही रह गई है। उनका कहना है कि लोगों ने शुरुआत में बहुत सहयोग किया हालांकि लोग अभी भी उनके ढ़ाबे पर आते रहते है।

LIVE TV