दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखा संदिग्ध ड्रोन, विमान सेवाएं हुई बाधित

ड्रोन जैसी उड़ने वाली चीजनई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एअर एशिया के एक पायलट द्वारा ड्रोन जैसी उड़ने वाली चीज दिखाई पड़ने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर रविवार की शाम थोड़ी देर के लिए विमान सेवाएं बाधित रहीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर तैनात पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि गोवा से उड़ान भरकर दिल्ली पहुंचे विमान के पायलट ने करीब 7.10 बजे हवाई अड्डे से सटे द्वारका इलाके में ड्रोन जैसी कोई चीज उड़ती दिखाई पड़ने की सूचना दी।

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसा : रेलवे के अधिकारियों पर गिरी गाज, छुट्टी पर भेजे गए GM

भाटिया ने बताया, “सूचना मिलने के बाद हवाई अड्डे के तीनों टर्मिनल से थोड़ी देर के लिए एहतियातन उड़ानें रोक दी गईं। दिल्ली पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद करीब 7.55 बजे तीनों टर्मिनल से उड़ानें शुरू कर दी गईं।” अधिकारी ने बताया कि वे अभी संदिग्ध ड्रोन की पुष्टि कर रहे हैं।

LIVE TV