ट्रंप का मोदी प्रेम देख बौखलाया चीन, जिनपिंग ने अमेरिका को दी खतरनाक धमकी

डोनाल्ड ट्रंपवॉशिंगटन। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर तरक्की करनी है तो चीन को साथ लेकर ही चलना होगा। अकेले दम पर अमेरिका कुछ नहीं कर पाएगा।

ट्रंप के राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत है। अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने चीन पर काफी तीखे हमले किए थे। जब ट्रंप ने शपथ ली कि कार्यभार संभालते ही वह आयातित चीनी माल पर 45 फीसदी टैरिफ यानी टैक्स लगाएंगे। उनके चुनाव से दोनों देशों के रिश्‍तों पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।

चीन सेंट्रल टेलीविजन (CCTV) ने ट्रंप से सोमवार को हुई बातचीत में जिनपिंग को उद्धृत करते हुए कहा, ”तथ्‍य साबित करते हैं कि चीन और यूनाइटेड स्‍टेट्स के लिए सहयोग की एकमात्र सही विकल्‍प है।” जिनपिंग ने कहा, ”दोनों देशों को सहयोग मजबूत करना चाहिए। दोनों देशों के आर्थिक विकास और वैश्विक आर्थिक प्र‍गति को प्रमोट करना चाहिए, विनिमय और सहयोग के सभी दायरे बढ़ाना चाहिए, ताकि दोनों देशों के लोगों को फायदा सुनिश्चित हो सके और चीन-अमेरिका रिश्‍तों में बेहतरी के साथ विकास हो सके।”

खबरों के अनुसार, ट्रंप ने जिनपिंग को कहा कि वह चीन के साथ सहयोग मजबूत करने की दिशा में काम करने को तैयार हैं और वह मानते हैं कि अमेरिका-चीन रिश्‍ते निश्चित तौर पर और विकास हासिल कर सकते हैं। हालांकि अमेरिका पहले ही यह साफ कर चुका है कि वह किसी एक से दोस्ती के लिए दूसरे से दुश्‍मनी नहीं करेगा। एशिया में चीन के बाद भारत का नंबर आता है। अमेरिकी चुनाव में राष्‍ट्रपति ट्रंप ने भारत से दोस्ती की बात कही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर अमेरिका और चीन की दोस्ती टूटी तो भारत सबसे ताकतवर विकल्प बन कर उभर सकता है।

LIVE TV