अभी-अभी : भारत के खिलाफ बिछाए जाल में ही फंसा ड्रैगन, भूटान के एक वार से तबाह हुआ सब कुछ!

डोकलाम मुद्दे परनई दिल्ली। डोकलाम मुद्दे पर पिछले लगभग एक महीने से भारत को आंख दिखाने वाले चीन के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। डोकलाम विवाद पर चीन जिस बात को लेकर भारत को पीछे हटने को कह रहा था अब वही गेंद भारत के पाले में आ गिरी है। ऐसे में चीन की तिलमिलाहट और बढ़ गई है। दरअसल भूटान सरकार ने सिक्किम खंड के डोकलाम में भारत की स्थिति को सही ठहराते हुए चीन के सभी दावों को खारिज कर दिया है।

गौरतलब है कि पिछले लगभग एक महीने से चीन डोकलाम पर अपना हक जताते हुए भारतीय फौज को पीछे हटने को कह रहा था लेकिन अब भूटान सरकार ने चीनी विदेश मंत्रालय के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उसका कहना था कि सिक्किम सेक्टर पर स्थित डोकलाम उसका हिस्सा नहीं है। वहीं डोकलाम मुद्दे पर भूटान के ऐसे बयान से भारतीय दावे को बल मिला है जिसमें उसने कहा था कि चीन भूटान के क्षेत्र में सड़क निर्माण कर रहा है।

भारतीय सेना ने निकाली ड्रैगन की अकड़, पीछे हटने को मजबूर हुआ चीन

बता दें कि चीनी राजनयिक वांग वेनली ने दावा किया था कि डोकलाम का विवादित क्षेत्र उसके हिस्से में नहीं आता है। ये बयान भूटान ने राजनायिक चैनल के जरिए दिया था। वहीं उन्होंने बुधवार को यह दावा भारतीय मीडिया के सामने भी किया था।

शिया वक्फ बोर्ड ने SC में कहा- राम मंदिर गिराकर बनाई गई थी बाबरी मस्जिद

वहीं डोकलाम मुद्दे को लेकर भूटान सरकार के सूत्रों का कहना है कि हमारी स्थिति बिल्कुल साफ है। इस विषय में आप 29 जून 2017 को भूटान के विदेश विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए बयान को भी देख सकते हैं। चीन द्वारा 16 जून 2017 को डोकलाम इलाके के डोकोला से जोम्पेरली स्थित भूटान आर्मी कैंप की तरफ सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया है भूटान ने इस बात की जानकारी उपलब्ध कराई थी। इसके साथ ही उसने यह भी कहा था कि जब तक सीमा विवाद का समाधान नहीं हो जाता है, तब तक सभी देश शांति एवं व्यवस्था बनाए रखें।

LIVE TV