मकैनिक की क्या जरूरत… जब घर बैठे ही ठीक हो रहा डेंट, ये है इंडिया का लेटेस्ट जुगाड़

डेंट हटाने का घरेलूएक दौर था कि लोग सफर करने के लिए सार्वजनिक साधनों पर ही निर्भर करते थे, लेकिन मौजूदा समय में सभी के पास अपना साधन है। किश्तों पर मिलने के कारण आज कार खरीदना भी आसान है। यही कारण है कि सड़कों पर गाड़ियों की भरमार लगी रहती है। दौड़ने के लिए बनी गाड़ियां हर रोज किसी न किसी चौराहे पर भीड़ में फंस ही जाती हैं। अब ऐसे में कारों में डेंट आ जाना आम बात है। अब यदि आपको सर्दी, जुकाम, बुखार के घरेलू नुस्खों की तरह एक डेंट हटाने का घरेलू नुस्खा मिल जाए तो क्या कहने। ऐसा ही कर दिखाया है देश के एक लड़के ने। इसका वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

डेंट हटाने का घरेलू नुस्खा

वीडियो में एक लड़का अपनी व्‍हाइट कलर की कार के पिचके हुए डेंट बंपर को ठीक करने के लिए ऐसा तरीका अपना रहा है, जिसे देखकर लोग चौंक रहे हैं।

उन्‍हें अपनी आंखों पर भरोसा भी नहीं हो रहा है। अपनी कार के लेफ्ट साइड बंपर के पिचके हुए हिस्‍से को ठीक करने के लिए यह लड़का खौलते पानी से भरा हुआ एक भगोना लेकर आता है और पिचके हुए हिस्‍से पर धीरे धीरे उड़ेलता है।

जब पानी का भगोना खाली हो जाता है, तो वो लड़का कार के खुले हुए बोनट में हाथ डालकर कार के पिचके बंपर को अंदर से दबाता है। देखते ही देखते कार का पिचका हुआ हिस्‍सा मुड़कर ठीक हो जाता है।

कार का यह डेंट ठीक करने में मुश्‍किल से एक मिनट का समय लगता है। इस लडके ने तो घरेलू नुस्‍खे की तरह देशी तरीके का इस्‍तेमाल कर गाड़ी का डेंट ठीक कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए कार डेंटिंग के इस वीडियो को देखकर कुछ लोग इस पर भरोसा ही नहीं कर रहे हैं, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर आपकी कार का बंपर प्‍लास्‍टिक का है तो ये जुगाड़ काम करेगा।

शौकीनों की बात की जाए तो डेंट तो क्या उन्हें अपनी कार पर एक खरोच भी बर्दास्त नहीं होती। यानी हर रोज उन्हें डेंट ठीक कराना पड़ता है।

डेट ठीक करने वाले भी इस कारण खूब मुनाफा कमाते हैं। छोटे से डेंट के लिए भी लोगों को बड़ी लागत चुकानी पड़ती है।

खैर अगली बार जब आपको अपनी गाड़ी की डेंटिंग करानी हो तो मैकेनिक के पास जाने से पहले इस नुस्खे को आजमा कर जरूर देखिएगा।

LIVE TV