डेंगू और स्क्रब टाइफस बुखार के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या, आइसोलेटेड वार्ड की व्यवस्था की गई
रिपोर्ट- संजय पुण्डीर
हरिद्वार — हरिद्वार में डेंगू और स्क्रब टाइफस बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिला अस्पताल में अब तक पाँच मरीजों में डेंगू और 14 मरीजों में स्क्रब टाइफस बुखार की पुष्टि हुई है।
लेकिन इस बार स्क्रब टाइफस बुखार से पीड़ित मरीज बढ़ने से अस्पताल के डॉक्टर भी हैरत में है। गर्मी और बरसात के मौसम में डेंगू बुखार के लिए तो जिला अस्पताल में हर साल अलग से आइसोलेटेड वार्ड की व्यवस्था की जाती है।
जलपाईगुड़ी गैंगरेप मामले की रेखा शर्मा ने ममता बनर्जी से कार्रवाई की मांग…
मगर इस बार स्क्रब टाइफस बुखार की नई बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय जरूर है। हालाँकि जिला अस्पताल में इस बीमारी का इलाज आसानी से किया जा रहा है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजकुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में 4 डेंगू और 7 स्क्रब टाइफस बुखार से पीड़ित मरीज भर्ती है , डेंगू और स्क्रब टाइफस के इलाज के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा दवाइयां और ब्लड यूनिट उपलब्ध है। इन दोनों बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था उनके द्वारा की गई है।