48MP और 5MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच होगा Motorola P40, जानें सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नई दिल्ली। दिग्गज मोबइल निर्माता कंपनी मोटोरोला इन दिनों अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola P40 को लेकर काफी चर्चा में है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपने इस लेटेस्ट हैंडसेट में चलन में तेजी से बढ़ रहे छेद वाले डिजाइन के साथ सेल्फी कैमरा दे सकती है।
वहीं स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने के आसार भी जताए जा रहे हैं। दरअसल Motorola P40 की ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें (रेंडर्स) लीक हुई थीं। इन तस्वीरों में कैमरे के लिए डिस्प्ले होल नजर आया था। अब ताजा मामले में लीक हुए स्पेसिफिकेशन ने हैंडसेट में 48MP और 5MP डुअल रियर कैमरा सेटअप होने का पता चला है।
खबरों के मुताबिक़ Andri Yatim नाम के एक ट्विटर यूज़र ने Motorola P40 के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक किए हैं। दावा किया गया है कि स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई, 6.2 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस होगा। इसे 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ लाया जाएगा।
टिप्सटर ने मोटोरोला पी40 की ग्राफिक्स से बनी तस्वीर भी सार्वजनिक की है। यह बहुत हद तक ऑनलीक्स द्वारा साझा की गई तस्वीरों से मेल खाता है। फोन में टॉप पर बायीं तरफ स्क्रीन पर सेल्फी सेंसर के लिए एक छेद है। निचले हिस्से पर चिन है, जहां पर Motorola की ब्रांडिंग है। पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में डुअल कैमरा सेटअप है। वहीं, मोटोरोला बैटविंग लोगो में फिंगरप्रिंट सेंसर है।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Motorola P40 के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन होल और स्पीकर ग्रिल है। इसी के साथ 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक फोन के ऊपरी हिस्से पर स्थित होगा। फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.1 x 71.2 x 8.7 मिलीमीटर होगी।
मोटोरोला का आगामी स्मार्टफोन दिखने में Samsung Galaxy A8s, Huawei Nova 4 और Honor V20 उर्फ View 20 की तरह ही होगा। स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल की मौज़ूदगी इसे Redmi Pro 2 के पास ले जाता है जिसे 10 जनवरी को लॉन्च किया जाना है।
नए रंग रूप और डिजायन के साथ आएगा Poco F2, लीक हुई सारी जानकारी
कैमरा सेटअप की बात करें तो मोटोरोला पी40 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर और एफ/ 1.5 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। टिप्सटर ने दावा किया है कि Motorola P40 में 4,132 एमएएच की बैटरी होगी और यह एनएफसी को भी सपोर्ट करेगा।