डीएसपी गीता फोगट ने सरकार को दिखाया आइना, कहा अपने पैसे के लिए करनी पड़ती है लड़ाई

सूरज सिंह

सरकारहाथरस। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला पहलवान और कॉमन वेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर गीता फोगट का कहना है कि सरकार तो खिलाडियों को सपोर्ट करती है लेकिन खिलाडियों तक वह पैसा ठीक से पंहुच नहीं पाता है।

सरकारी सपोर्ट के हवाले से उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने उन्हें डीएसपी बनाया लेकिन लगे हाथ यह भी कह दिया कि इसके लिए उन्हें लड़ाई लड़नी पड़ी थी।

यूपी के हाथरस शहर में जुड़े मेला श्री दाऊजी महाराज के कुश्ती दंगल में आयीं पहलवान गीता फोगाट ने प्रेसवार्ता में यह बात कही है।

यह भी पढ़े- सिंगल रहना चाहती हैं कंगना, पापा से कर रहीं गुज़ारिश

उन्होंने खेलों के मामले में देश में हरियाणा प्रान्त को अब्बल बताया है और कहा है कि बाकी राज्यों को हरियाणा से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने देश के लिए जो मैडल जीते है और दंगल फिल्म में जो कुछ दिखाया गया है उससे लोग प्रेरित होते है।

यह भी पढ़े- जम्मू कश्मीर : पंथा चौक हमले में शहीद कॉन्स्टेबल कृष्ण चंद को दी श्रद्धांजलि

LIVE TV