डिप्रेशन में ऑनलाइन सल्फास मंगा कैब चालक ने खत्म की जीवन लीला, भांजे की मौत पर जा रहे मामा की भी दुर्घटना में मौत

गाजियाबाद के मसूरी थाना एरिया में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कैब चालक ने डिप्रेशन के चलते ऑनलाइन सल्फास मंगाकर खा लिया और जहर खाने से तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई। जब भांजे की मौत की खबर मामा ने सुनी और वो मुरादनगर से वापस आ रहा था तभी ईस्टर्न पेरिफेरल पर सड़क हादसे में मामा की भी मौत हो गई।

दरअसल मामला मसूरी थाना क्षेत्र का है । जहां पर 24 साल के अब्दुल वाहिद कैब चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। इसी बीच डिप्रेशन के चलते उसने फ्लिपकार्ट से सल्फास के 2 पैकेट मंगाई और उन्हें खा लिया। सल्फास के खाने से अब्दुल वाहिद की तबीयत खराब हो गई और उसे आनन-फानन में परिजन एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां इलाज के दौरान अब्दुल वाहिद की मौत हो गई। मौत की खबर जिसने भी सुनी गांव में मातम सा छा गया।

इसी बीच अपने भांजे अब्दुल वाहिद की मौत की खबर सुनकर ट्रक चालक 45 साल के इंतजार जब मुरादनगर से ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुए मसूरी आ रहे थे। तभी हादसा हो गया और इंतजार की भी हादसे में मौत हो गई । दोनों की मौत से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया और पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कर रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि ऑनलाइन मौत का सामान भेजने वाली कंपनी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

LIVE TV