डिप्रेशन के शिकार शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या !

रिपोर्ट – आदर्श त्रिपाठी

हरदोई : यूपी के हरदोई में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एक अकाउंटेंट ने खुद को रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली । मृतक अकाउंटेंट पिछले काफी अरसे से डिप्रेशन के शिकार थे और अपनी बीमारी को लेकर आशंकित रहते थे ।

मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसके आधार पर मौत की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है | फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।

बेसिक शिक्षा विभाग के एक अकाउंटेंट की खुदकुशी का यह मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मोहल्ला ऊंचा थोक का है | जहां बेसिक शिक्षा विभाग हरदोई में अकाउंटेंट के पद पर तैनात अजय कुमार सिंह (55) ने अपने घर के अंदर कमरे में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली |

गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई | आनन-फानन में परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी | पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

एक बार फिर अनियंत्रित वाहन से टकराकर एक हिरन की हुई मौत, टाइगर रिज़र्व प्रशासन बैठा खामोश !

पुलिस ने मृतक के पास एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें मृतक ने अपनी आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बताई है |मृतक के सुसाइड नोट में लिखा है कि- वह लगातार अपना इलाज करा रहे हैं और डॉक्टर भी उनकी बीमारी को नहीं ढूंढ पा रहे हैं |

वह किसी पर बोझ बन कर नहीं जीना चाहते इसलिए वह खुद को खत्म कर रहे हैं और इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।

मृतक अजय सिंह के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है | आगामी 29 मई को उनकी बेटी की शादी होनी थी लेकिन शादी से पहले ही उन्होंने खुद को बीमारी से तंग आकर गोली मारकर खुदकुशी कर ली |

हालांकि पुलिस सुसाइड नोट और अन्य बिंदुओं के सहारे खुदकुशी के अन्य कारणों की भी जांच में जुटी है |

 

LIVE TV