एक बार फिर अनियंत्रित वाहन से टकराकर एक हिरन की हुई मौत, टाइगर रिज़र्व प्रशासन बैठा खामोश !

रिपोर्ट –  ऋतिक द्विवेदी

पीलीभीत : टाइगर रिज़र्व से वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर नहीं है । यहां लगातार एक के बाद एक मौत का सिलसिला जारी है ।

आज फिर ग्राम कैच के पास NH-30 पर अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आकर एक हिरन की मौत हो गई | शव को रोड पर पड़ा देख किसी राहगीर ने उसे खींच कर किनारे कर दिया ।

जिसके बाद शव के पास कई आवारा कुत्ते आ गए और बुरी तरह नोच कर खाने के साथ-साथ शव को क्षत-विक्षत कर दिया |

सूचना पर सामाजिक वानिकी के वनरक्षक रामाधार अपने कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

आपको बता दें कि इन बीते दिनों में लगातार वन्य जीव के हमलों से कई लोगों की मौत व काफी लोग घायल हो चुके हैं तो वहीं कई टाइगर, चीते और हिरण सहित बाकी वन्यजीवों की मौत भी लगातार हो रही है ।

अनहेल्दी डाइट है स्मोकिंग से ज्यादा खतरनाक, जानें कितना होता है नुकसान !…

इससे पूर्व भी हाइवे पर भालू के दो बच्चों, तेंदुआ व कई हिरनों की मौत हो चुकी है । इन सबके बीच टाइगर रिज़र्व प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा है ।

अगर ऐसा ही रहा तो हमारे देश के ये खूबसूरत जानवर जल्द ही खत्म होने की कगार पर आ जायेंगे और हर तरफ बस मनुष्य ही मनुष्य दिखेगा जिसकी वजह से हमारा जीवन भी जल्द ही खत्म हो जायेगा |

जंगलों के बीच से जाने वाली सभी सड़कों पर प्रशासन को जल्द ही कुछ करना चाहिए वरना या तो लोग मरते रहेंगे जानवरों से या जानवर मरते रहेंगे इस तरह की दुर्घटनाओं में |

 

LIVE TV