श‍िल्पा शेट्टी ने वहीदा रहमान संग किया इस सुपरह‍िट गाने पर किया डांस

ह‍िंदी स‍िनेमा की लीजेंड एक्ट्रेस वहीदा रहमान, आशा पार‍िक रव‍िवार रात सुपर डांसर चैप्टर 3 में बतौर मेहमान पहुंचीं. इस दौरान वहीदा रहमान, आशा पार‍िक ने फिल्मी दुन‍िया के कई द‍िलचस्प किस्से भी सुनाए.

श‍िल्पा शेट्टी ने वहीदा रहमान संग किया इस सुपरह‍िट गाने पर डांस

ह‍िंदी स‍िनेमा की लीजेंड एक्ट्रेस वहीदा रहमान, आशा पार‍िक रव‍िवार रात सुपर डांसर चैप्टर 3 में बतौर मेहमान पहुंचीं. इस दौरान वहीदा रहमान, आशा पार‍िक ने फिल्मी दुन‍िया के कई द‍िलचस्प किस्से भी सुनाए. लेकिन शो का माहौल तब यादगार बन गया जब श‍िल्पा शेट्टी की गुजार‍िश पर 81 साल की वहीदा रहमान ने गाइड फिल्म के क्लासिकल, कांटों से खींच के ये आंचल… पर डांस किया.

उन्नाव में कल से शुरू होगी काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट प्रदर्शनी, बड़े फुटवियर उद्यमी लेंगे हिस्सा

शो में श‍िल्पा शेट्टी ने वहीदा रहमान के सामने ये खुलासा किया कि आपको मैं अपना गुरु मानती हूं. अगर आप मुझे थोड़ा सा स‍िखा दें तो मेरी ज‍िंदगी सफल होगी. श‍िल्पा की ये र‍िक्वेस्ट मानते हुए वहीदा रहमान स्टेज पर पहुंच गईं. इसके बाद श‍िल्पा शेट्टी ने वहीदा रहमान संग गाइड फिल्म के यादगार गाने कांटों से खींच के ये आंचल… पर डांस किया.

https://www.instagram.com/tv/BwPh0S6lMzS/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BwFB1lIgfyR/?utm_source=ig_embed

वहीदा रहमान ने बताया कि तकरीबन 20 से 25 साल बाद मैंने डांस किया है. आज मुझे जो सम्मान और प्यार मिला है वो बहुत बड़ी चीज है. आप सबका शुक्र‍िया. शो में बतौर जज बैठे अनुराग बसु ने कहा मैं तीन सालों से इस शो का जज हूं. आज जो मैंने देखा वो सबसे शानदार एप‍िसोड रहा. मैं यहां हूं ये मेरी खुशक‍िस्मती है. श‍िल्पा शेट्टी ने कहा, “मैंने कोई पुण्य किए हैं वर्ना ये मौका मिलना आसान नहीं है.”

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहा, कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाना बहुत जरूरी है

वहीदा रहमान ने शो के दौरान अपनी गाय‍िकी का हुनर भी दिखाया. वहीदा रहमान बेहतरीन गाय‍िका हैं ये बात कम लोग ही जानते हैं. जैसे ये राज शो में खुला तो वहीदा रहमान ने र‍िक्वेस्ट पर वक्त ने किया क्या हंसी स‍ितम… गाना गाया. बता दें कि सुपर डांस शो से पहले वहीदा रहमान, आशा पार‍िक ने कप‍िल शर्मा शो में श‍िरकत की थी.

LIVE TV