बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहा, कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाना बहुत जरूरी है

मुंबई। 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे हाल ही में अपने एक बुरे दौर से निकल कर आई हैं। इस दौरान उन्होंने कठिन संघर्ष और अविश्नसनीय साहस और धैर्य का परिचय दिया। सोनाली का ये बुरा दौर वो था जब उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है।

सोनाली बेंद्रे

सोनाली अपने इलाज के दौरान कभी निराश नहीं दिखीं। हर बार वो तस्वीरों में उम्मीद और आशा से भरी नज़र आईं। वो कभी अपनी बीमारी के बारे में बात करने से भी नहीं झिझकी। शनिवार को उन्होंने काहोकोन सम्मेलन 2019 में कैंसर के बारे में खुलकर बात की।

राजभर ने इस वजह से इस्तीफा देने का किया फैसला, सीएम से मांगा समय

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहा है कि कैंसर का जल्द पता चलना और बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाना बहुत जरूरी है। पिछले साल पता चला था कि बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर है। जुलाई 2018 में कैंसर का पता चलने के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज कराया था। वह दिसंबर में शहर लौट आईं थी।

बेंद्रे ने कहा कि यह बीमारी भले ही भयावह है लेकिन जल्द पता चलने से इलाज कुछ आसान हो जाता है। सोनाली ने पांचवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘काहोकोन 2019’ में शनिवार को कहा, ‘जल्द पता चलना बहुत जरूरी है। अभी यह बीमारी कम खतरनाक है और इसका इलाज ज्यादा कष्टकर है। अगर इसका जल्दी पता चल जाए तो इलाज में भी कम खर्च आता है और इलाज भी कम कष्टकर होता है।’

बेंद्रे ने कहा कि व्यापक स्तर पर जागरुकता लाने के लिए कैंसर पर खुली चर्चा बहुत जरूरी है। बता दें कि सोनाली ने अपनी बीमारी का खुलासा एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर किया था। वो इलाज के लिए तब गईं जब वो एक रिएलिटी शो को जज कर रही थीं। इलाज के दौरान उन्होंने अपने पति और बेटे के सपोर्ट का भी धन्यवाद दिया था।

बागपत में चंद पुलिस वालों के भरोसे है सुरक्षा, चुनाव के चलते दूसरी जगह भेजे गए हैं पुलिसकर्मी

फिलहाल वो इलाज पूरा करवा कर भारत लौट आईं हैं। साथ ट्यूमर से जूझ रहे इरफान खान भी इलाज पूरा करवा कर भारत लौट आए हैं और अपनी फिल्म ‘हिंदी मीडियम-2’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।

LIVE TV