उन्नाव में कल से शुरू होगी काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट प्रदर्शनी, बड़े फुटवियर उद्यमी लेंगे हिस्सा

रिपोर्ट- राहुल कटियार , कानपुर 

काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट (सीएलई) इटली के गारडा फेयर के लिए  इफकोमा की दो दिवसीय प्रदर्शनी से भी कंपोनेंट का चयन होगा। ये प्रदर्शनी आज व कल यानी 16 अप्रैल को उन्नाव में बंथरा स्थित केएलसी कांप्लेक्स में होगी।

कानपुर

पत्रकार वार्ता में सीएलई के पूर्व चेयरमैन व सुपर हाउस ग्रुप के चेयरमेन मुख्तारुल अमीन ने बताया कि इफकोमा शूटेक कानपुर 2019 में देश के कई शहरों से फुटवियर से जुड़े उद्यमी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि जूते में 62 कंपोनेंट होते हैं। इन सभी कंपोनेंट का इसमें प्रदर्शन होगा। भारत जूते की खपत वाला विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है। यहां दो पेयर की खपत है जबकि चीन की तीन पेयर की।

चंदौली में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र नाथ पाण्डेय ने जमकर बोला विपक्ष पर हमला

भारत में खपत बढ़ रही है और चार पेयर प्रतिवर्ष की खपत होते ही भारत दुनिया का सबसे ज्यादा खपत वाला देश हो जाएगा। उनके अनुसार यह कानपुर में इफकोमा का 11वां संस्करण है। इस प्रदर्शनी में दिल्ली, आगरा, कानपुर, नोएडा, गुडगांव, लुधिायाना, चेन्नई से 55 उद्यमी आ रहे हैं।

LIVE TV