डर, गुस्सा या नाराजगी ? बहुत कुछ दर्शाता है बिजनौर एसपी का यह आदेश

गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद यूपी में अलग-अलग जगहों पर चल रहे किसानों के धरने को खत्म कराने का आदेश दिया गया है। वहीं इस बीच दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल से तकरीबन 150 किलोमीटर दूर पश्चिमी यूपी के बिजनौर जिले से जो आदेश सामने आया है वह सुर्खियों में बना हुआ है। बिजनौर में पुलिस अधिकारियों ने साफतौर पर किसानों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई भी किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में होने वाले आंदोलन के लिए बिजनौर से जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस आदेश का पालन करवाने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है। सीमा पर सड़कों पर बैरिकेट्स लगे हुए हैं और आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच पुलिस के जवान कर रहे हैं। बिजनौर पुलिस प्रमुख डॉ. धर्मवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गाजीपुर-दिल्ली बॉर्डर स्थित विरोध स्थल पर धारा 144 और कोविड प्रोटोकॉल लागू है। वहीं धरना को गैर कानूनी घोषित किया जा चुका है। वहीं साफतौर पर आदेश दिया गया है कि अगर कोई ट्रैक्टर या किसी गाड़ी को दिल्ली बॉर्डर की ओर जाते देखा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

LIVE TV