ठंड के आगोश में सिमटी राजधानी दिल्ली, साथ ही बारिश ने सुधारी हवा की क्वालिटी

दिल्ली में बीते दो दिनों से हो रही बारिश से राजधानी की हवा में बड़ा सुधार देखहने को मिला है. साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है. बीते दिन दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिला. अगर मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और कोहरा बढ़ सकता है. साथ ही तेज हवा और बारिश की वजह से दिल्लीवासियों ने अब राहत की सांस ली है.

ठंड के आगोश में राजधानी दिल्ली

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 84 दर्ज किया गया है, जो गुरुवार को दर्ज सूचकांक की तुलना में 12 कम है. इस सूचकांक को संतोषजनक की श्रेणी में रखा जाता है. इससे पूर्व 30 सितंबर को दिल्ली का सूचकांक इससे कम 68 पर दर्ज किया गया था.

झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग शुरू, कुल 13 सीटों पर मतदान

वहीं सफर इंडिया के अनुसार, समग्र दिल्ली का एक्यूआई गुरुवार सुबह मध्यम श्रेणी के निचले स्तर पर रहा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली और इसके उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में दो दिनों में काफी व्यापक वर्षा दर्ज की गई, जिससे वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.

गौरतलब है कि दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी की हवा जहरीली हो गई थी और पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था और लोगों को खासकर बच्चों व बुजुर्गो को घर से कम से कम बाहर निकलने की सलाह दी थी.

LIVE TV