लीजा ने बच्चे को ब्रेस्टफीड कराते हुए तस्वीर की शेयर
मुंबई। सोशल मीडिया पर अपने तीन महीने के बच्चे को ब्रेस्टफीड कराते हुए लीजा हेडन ने अपनी तस्वीरा पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि कैसे स्तनपान के अनुभव ने उन्हें दोबारा फिट होने के लिए प्रेरित किया।
लीजा ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है। लीजा 17 मई को पति डिनो के पहले बच्चे की मां बनी थीं।
यह भी पढ़ें: फैंस की दुआ का हुआ असर, जल्द अस्पताल से बाहर आएंगे दिलीप कुमार
विश्व स्तनपान सप्ताह के आखिरी दिन इस तस्वीर को शेयर करते हुए लीजा ने स्तनपान के महत्व पर जोर दिया है।
लीजा ने लिखा है, “बेटे के जन्म के बाद मेरे जीवन में आए बदलाव को लेकर मुझसे सोशल साइट पर ढेरों सवाल किए गए, खासकर मोटापे और फिटनेस को लेकर। यह विश्व स्तनपान सप्ताह है और सही चीज को श्रेय दिए जाने की जरूरत है।”
यह भी पढ़ें: टीजर से ज्यादा दमदार है ‘बादशाहो’ का ट्रेलर
मां बनने के कुछ ही दिन बाद लीजा ने पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लिया, जहां फैशन विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने उनकी छरहरी काया देखी।
लीजा आगे लिखती हैं, “बच्चे के जन्म के बाद दोबारा फिटनेस हासिल करने में स्तनपान ने बेहद अहम भूमिका निभाई।”