यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, अब सबको मिलेगा कन्‍फर्म टिकट !

ट्रेनदिल्ली। आने वाले दिनों में आपको ट्रेन में सफर करने के लिए वेटिंग लिस्‍ट का टिकट नहीं पकड़ाया जाएगा बल्कि रेलवे अब हर या‍त्री को रेल यात्रा के लिए कन्‍फर्म टिकट देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए भारतीय रेलवे ने प्रयास भी शुरु कर दिए हैं। रेलवे यात्रियों की मांग को देखते हुए अपने नेटवर्क में विस्तार कर रहा है।

इस सम्‍बंध में रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि हम 2020 तक इस तरह का नेटवर्क बनाना चाहते हैं, जिसमें लोगों को डिमांड पर रिजर्व सीट मिल सके। उन्‍होंने कहा कि ऐसा करना एक दिन में संभव नहीं है। हर दिन बड़ी संख्या में ट्रेनों में लोग वेटिंग टिकट पर सफर करने को मजबूर हैं। इसकी वजह सीटों की उपलब्धता और यात्रियों की संख्या में बड़ा अंतर है।

ट्रेन में कन्‍फर्म सीट देने की कवायद शुरु

उन्‍होने कहा कि रेलवे को मुख्य रूटों पर दबाव का सामना करना पड़ रहा है। देश में 66,000 किलोमीटर के रूट पर कुल 12,000 ट्रेनें दौड़ती हैं। एक कार्यक्रम से इतर मनोज सिन्हा ने यहां कहा कि रेलवे में यात्रियों की डिमांड और मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा अंतर है।

सिन्हा ने कहा, ‘इलाहाबाद-मुगलसराय रूट पर सबसे अधिक दबाव की स्थिति है। देश में कुल 67 मुख्य रूट भारी दबाव की स्थिति का सामना कर रहे हैं। इसे कम करने के लिए रेलवे की ओर से कोशिशें जारी हैं।’ केंद्र की एनडीए सरकार की ओर से रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधारों की जानकारी देते हुए सिन्हा ने बताया, ‘मई 2014 से पहले रेलवे में औसत निवेश 48,000 करोड़ रुपये था। इसे पिछले साल बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये कर दिया गया। अगले पांच सालों में रेलवे में 8.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्लान तैयार किया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘रेलवे के ट्रैफिक में आजादी के बाद से अब तक 20 गुना तक का इजाफा हुआ है, जबकि इंफ्रास्ट्रक्चर में 2.25 गुना विकास हुआ है। इसके चलते यात्रियों की मांग और ढांचागत सुविधाओं में बड़ा असंतुलन है।’

LIVE TV