ट्रेन के कैंसल होने पर छात्र के लिए भारतीय रेलवे ने बुक की कैब , यहाँ जाने

Karishma Singh

उम्मीद पर कायम इस दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है | अगर दिल में चाहत हो तो भगवान भी आपकी मदद करता है| बस इसी तरह एक दिलचस्प किस्सा है जिसे सुनके आप भी चौक जाएँगें |

कैंसिल हो गई ट्रेन, तो छात्र के लिए भारतीय रेलवे ने बुक की कैब, यहां पढ़ें पूरा किस्सा

दरअसल यहाँ बात हो रही है एक छात्र की जिसकी ट्रेन छूटने की वजह से परीक्षा छूटने वाली थी | लेकिन होता वही है जो खुदा को मंज़ूर होता है| ऐसा ही कुछ हुआ गुजरात (Gujarat) के इस छात्र के साथ| एकता नगर से वडोदरा जाने वाली उसकी ट्रेन के कैंसिल होने के बाद, भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मामले को गंभीरता से लिया और सत्यम गढ़वी (Satyam Gadhvi) नाम के युवक के लिए एक कैब बुक कर दी, ताकि वह वडोदरा से चेन्नई (Vadodara to Chennai) के लिए अपनी ट्रेन पकड़ सके |

सत्यम ने कहा, “लेकिन एकता नगर के सहयोगी स्टाफ ने मेरे लिए एक कैब बुक कर दी| उन्होंने दिखाया कि वे रेलवे के प्रत्येक यात्री को कितना महत्व देते हैं| ड्राइवर अच्छा था| उन्होंने वडोदरा से ट्रेन पकड़ने को एक चुनौती के रूप में लिया| ”

लोगों ने भारतीय रेलवे द्वारा सत्यम पर की गई दयालुता की सराहना की और कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दिए| एक यूजर ने लिखा, “गुड जॉब, उन्हें सलाम|” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “वहां के हर एक रेलवे कर्मचारी को सलाम जिसने लड़के की मदद की|”

सत्यम ने आगे कहा, “वडोदरा स्टेशन पर भी, रेलवे अधिकारी हमारे लिए तैयार थे| उन्होंने मेरी मदद की| मुझे प्लेटफॉर्म की तलाश करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ी| मुझे अपना सामान लेने की भी आवश्यकता नहीं थी| उन्होंने यह सब मेरे लिए किया और मुझे यकीन है कि मेरी यात्रा एक सुखद यात्रा होगी|”

LIVE TV