ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का दिया न्योता, कहा- अमेरिका का सबसे सच्चा दोस्त भारत

ट्रंप नेनई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। ट्रंप ने भारत को ‘सच्चा दोस्त’ बताते हुए पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया है। वाइट हाउस के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच व्यापार, रक्षा और आतंकवाद जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई।

दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत की जानकारी देते हुए वाइट हाउस ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका भारत को अपना सच्चा दोस्त मानता है। साथ ही दुनिया की चुनौतियों से लड़ने के लिए साझेदार भी मानता है।

वाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप ने फोन पर पीएम मोदी को अमेरिका आने का भी न्योता दिया है। दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण मसलों जैसे इकॉनमी और डिफेंस पर दोनों देशों के बीच साझेदारी मजबूत करने पर भी जोर दिया। इसके अलावा दोनों के बीच साउथ और सेंट्रल एशिया में सुरक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

वाइट हाउस के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया।

 

LIVE TV