ट्रंप नाम होने के कारण बच्चा था परेशान, व्हाइट हाउस का बना मेहमान

वॉशिंगटन। मंगलवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप कांग्रेस में स्‍टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस यानी एसओटीयू देंगे। इस दौरान कई मेहमान भी अमेरिकी कांग्रेस में मौजूद होंगे जो उन्‍हें सुनेंगे। इन मेहमानों में जोशुआ ट्रंप भी हैं जो 11वर्ष के हैं और छठीं कक्षा में पढ़ते हैं। जोशुआ को विज्ञान विषय और जानवरों में गहरी दिलचस्‍पी है। जोशुआ न तो डोनाल्‍ड ट्रंप के परिवार से आते हैं और न ही उनके घर का कोई सदस्‍य राजनीति से जुड़ा हुआ है।

जोशुआ को इस वजह से इस आयोजन के लिए इनवाइट किया गया है क्‍योंकि उन्‍हें स्‍कूल में अपने सरनेम की वजह से काफी परेशान होना पड़ता है। स्‍कूल में बच्‍चे नाम में ट्रंप होने की वजह से जोशुआ का मजाक उड़ाते हैं। व्‍हाइट हाउस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। ट्रंप का तीसरा संबोधन मंगलवार को राष्‍ट्रपति ट्रंप का अमेरिकी कांग्रेस में तीसरा संबोधन है। उनके मेहमानों में जोशुआ का नाम सबसे खास है।

जोशुआ विलिमिंगटन, डेलावारे के रहने वाले हैं। विज्ञान विषय में रुचि और जानवरों से प्‍यार करने वाले जोशुआ इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं। अंकल कोडी, जोशुआ के बेस्‍ट फ्रेंड हैं जो कि यूएस एयरफोर्स में हैं। व्‍हाइट हाउस की ओर से कहा गया है यह बहुत ही दुर्भाग्‍य की बात है कि नाम में ट्रंप होने की वजह से जोशुआ को स्‍कूल में चिढ़ाया जाता है।

ममता के गढ़ में योगी का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, आसमान से उतर जमीनी रास्ते से करेंगे ऐतिहासिक एंट्री

व्‍हाइट हाउस की मानें तो जोशुआ, फर्स्‍ट लेडी मेलानिया और पूरे ट्रंप परिवार के आभारी हैं। मेहमानों को इनवाइट करने की मंजूरी राष्‍ट्रपति ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी और अमेरिकी कांग्रेस के 535 सदस्‍यों को यह अधिकार होता है कि वह वार्षिक संबोधन के दौरान मेहमानों को इनवाइट कर सकते हैं।

LIVE TV