ममता के गढ़ में योगी का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, आसमान से उतर जमीनी रास्ते से करेंगे ऐतिहासिक एंट्री

लखनऊ। बीजेपी के फायर ब्रैंड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के बीच पुरुलिया में एक जनसभा को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। पुरुलिया में हेलिकॉप्‍टर लैंड करने की अनुमति नहीं मिलने पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उधर, ममता बनर्जी ने भी योगी पर तीखा पलटवार किया और उन्हें यूपी संभालने की नसीहत दे डाली।

सीएम योगी ने कहा, ‘मुझे अत्यंत दुःख है कि गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की कर्मभूमि, हमारा बंगाल, आज ममता बनर्जी और उनकी सरकार की अराजकता तथा गुंडागर्दी से पीड़ित है।

अब समय है कि बंगाल को एक सशक्त लोकतांत्रिक आंदोलन के माध्यम से संविधान की रक्षा हेतु इस सरकार से मुक्त किया जाय। मैं आज पुरुलिया में आप सबके बीच इस आंदोलन की ध्वजा लेकर भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के लिए चुनौती बनकर खड़ा होऊंगा।’

पुरुलिया में सीएम योगी की रैली है लेकिन ममता सरकार ने उनके हेलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी है। ऐसे में सीएम योगी ने झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने का फैसला लिया है। वह पहले हेलिकॉप्टर से झारखंड जाएंगे और फिर वहां से सड़क मार्ग के जरिए पश्चिम बंगाल पहुंचकर रैली को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक तीन बजकर 25 मिनट पर उन्हें रैली को संबोधित करना है।

मोदी सरकार की इस योजना से आप घर बैठे कमा सकते हैं पैसा, जल्द जानें कैसे..

ममता सरकार ने उनके हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी है। अब उनका हेलिकॉप्टर झारखंड के बोकारो में लैंड करेगा और वह यहीं से सड़क मार्ग से पुरुलिया के लिए निकलेंगे। बोकारो से पुरुलिया की दूरी लगभग 54 किलोमीटर है और सड़क मार्ग से वहां पहुंचने में करीब सवा घंटे का समय लगता है। योगी का काफिला बोकारो से निकलकर सीधा पुरुलिया रैली के आयोजन स्थल पर पहुंचेगा।

LIVE TV