टोल नाकों पर फेल हो रही FastTag व्यवस्था, वाहन चालकों को उठानी पड़ रही परेशानी

REPORT:-NAGENDRA TAYGI/AGRA

यूपी में 15 दिसंबर से फ़ास्ट टैग की अनिवार्यता अब जमीनी स्तर पर फैल होती नजर आ रही है.  फ़ास्ट टैग डिटेक्सन सही से न हो पाने के कारण वाहन में फ़ास्ट टैग लगे होने के बाद भी वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है. अब जब पेमेंट न हो पाने के कारण वाहन चालकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

FastTag

पैसे देने के काफी समय बाद पेमेंट कटने का मैसेज आ रहा है.  कई बार ट्रक चालकों को दो बार पेमेंट करना पड़ रहा है.

औली में अभी भी दो फीट तक बर्फ, 120 गांव में आवाजाही बंद

इसी बात को लेकर कई बार टोल प्लाजा कर्मियों और वाहन चालकों के बीच कहासुनी हो रही है.

साथ ही दो बार पेमेंट कट जाने को लेकर चालकों को कस्टमर केयर से भी कोई आश्वासन नहीं मिल रहा है. वहीँ दूसरी तरफ fast tag न होने पर कुछ चालकों को दोगुना पैसा देना पड़ रहा है.

LIVE TV