टॉम क्रूज़ ने खुद किए हैं इस एक्शन पैक्ड फिल्म में स्टंट्स, ट्रेलर ने सभी को किया हैरान

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और सुपरस्टार टॉम क्रूज़  के तो सभी दिवाने हैं. फिर चाहे वो भारते के दर्शक ही क्यों न हों. यहां भी उनका क्रेज़ कहीं से कम नहीं हैं. बात करें उनकी आने वाली फिल्म ‘टॉप गन: मेवरिक’ की तो इसके ट्रेलर ने सभी दर्शकों को चौंका दिया है.

tom cruise

यह फिल्म 34 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘टॉप गन’ का सीक्वल है. इस फिल्म को अगले साल रिलीज किया जाएगा.  57 साल के टॉम क्रूज को देखकर लगता ही नहीं है कि बढ़ती उम्र का उनपर कुछ असर है. इस ट्रेलर में टॉम कैप्टन के रोल में दोबारा लौटे हैं और इस वापसी से वे लोगें के दिलों में फिर एक बार अलग जगह बना गए.

पाकिस्तान में जोरदार बम विस्फोट , तीन की दर्दनाक मौत , 8 घायल…

टॉप गन: मेवरिक’ की कहानी और डायरेक्शन तो जोरदार है  ही, लेकिन हॉलीवुड फिल्मों के शौकीनों के लिए हैरतअंगेज एक्शन की भरपूर डोज इस फिल्म को खास बनाती है। वैसे भी टॉम क्रूज ने फिल्म के स्टंट खुद किए हैं। टॉम ने बताया कि ट्रेलर में दिखाई गई पूरी फ्लाइंग रियल है और यह फिल्म एविएशन के लिए एक लव लेटर जैसी है। अगर ऐसा है तो यह वाकई कमाल है, और वह भी इस उम्र में तो कहर है।

 

इस फिल्म को बनाने के लिए अमेरिकन नेवी के साथ नजदीकी से काम किया गया है। जो कि ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है। टॉम क्रूज जिस अंदाज में एक्शन करते हैं उन्हें बार-बार देखने का दिल चाहता है। फिर बाइक पर जिस कद्र वे स्मार्ट लगते हैं, वैसा लगना हर किसी के बस की बात नहीं।इस फिल्म का बजट 140 मिलियन डॉलर्स यानि 964 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। भारत में फिल्म के ड्रिस्टीब्यूशन की कमान वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के हाथ में है.

21 जुलाई का दिन भारत और यहां की महिलाओं के लिए हैं बेहद ही खास , जाने कैसे…

फिल्म में मेवरिक का किरदार निभा रहे टॉम का वही अंदाज लोगों को एक बार फिर देखने को मिलेगा। उस वक्त टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन’ देखकर लोगों के बीच सेना में भर्ती होने की ऐसी सनक जगी कि उनकी भर्ती के लिए सिनेमा हॉल के बाहर काउंटर तक खोले गए थे.

फिल्म ‘टॉप गन’ 1983 में कैलिफोर्निया की एक पत्रिका में इसी नाम से छपे एक लेख पर आधारित है। यह लेख अमेरिकी नौसेना के ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘स्ट्राइक फाइटर टैक्टिस इंस्ट्रक्टर प्रोग्राम’ (SFTI) के बारे में था। एसएफटीआई को टॉप गन भी कहा जाता है। इस कार्यक्रम के तहत नौसेना से जुड़े पायलट्स को फाइटर जेट उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। बात करें टॉम की तो टॉम तीन अकादमी पुरस्कारों के लिए नामित हुए और उन्होंने तीन गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीते है। उनकी पहली प्रमुख भूमिका 1983 की फिल्म रिस्की बिजनेस में थी.

LIVE TV