पाकिस्तान में जोरदार बम विस्फोट , तीन की दर्दनाक मौत , 8 घायल…
पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है. वहीं इसमें ब्लास्ट में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह आत्मघाती हमला डेरा इस्माइल खान स्थित जिला हेडक्वार्टर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के गेट पर हुआ. वहीं विस्फोट के बाद घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज जारी है.
जहां हमले के बाद, बचाव दल ने शवों और घायलों को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में पहुंचा दिया. देखा जाये तो इस मामले में अस्पताल के अधिकारियों ने कहना हैं की मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है. लेकिन किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
बतादें की यह हमला तब हुआ जब अस्पताल में शव वाहन प्रवेश कर रहा था. लेकिन इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग भी की जिसमें दो पुलिस कांस्टेबल भी मारे गए.
दरअसल रविवार सुबह इसी जिले में एक अन्य मामले के तहत कुछ अज्ञात बंदूक धारियों ने एक पुलिस जांच चौकी पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें दो पुलिस कर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई.