केजरीवाल का मोदी को चैलेन्ज, सीबीआई से नहीं डरता

टैंकर घोटालेनई दिल्‍ली। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एसीबी द्वारा टैंकर घोटाले में उनके खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है।

टैंकर घोटाले पर बुलाई प्रेस कांफ्रेंस

मोदी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने सबको डराया लेकिन मैं मोदी से नहीं डरने वाला हूं। मोदी के कुकर्मों के खिलाफ खड़ा हूं।

टैंकर घोटाले में अपने ऊपर दर्ज एफआईआर से बौखलाए केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि हम सीबीआई और एसीबी से नहीं डरते। हमें डराने की कोशिश न करें। हमारे खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि छह महीने पहले भी सीबीआई ने छापेमारी की थी लेकिन छापेमारी में कुछ नहीं मिला बल्कि सीबीआई को कोर्ट ने फटकार लगाई थी। ‘आप’ के मुखिया का कहना है कि यह एफआईआर पूरी तरह से फर्जी है और उन्हें परेशान करने की साजिश है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ पानी टैंकर घोटाले के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की।

एसीबी प्रमुख एम.के. मीना ने कहा कि भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। केजरीवाल ने पूर्व में पानी टैंकर घोटाले में दीक्षित के खिलाफ दिल्ली के उपराज्यपाल और प्रधानमंत्री के यहां एक शिकायत दायर की थी।

 

LIVE TV