टेलीकॉम कंपनी ने मिलाया हाथ,लॉन्च किया ‘रिचार्ज साथी’ !

नई दिल्ली।देश में कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक अच्छी नहीं होने के कारण वहीं लोगो को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम कंपनियों ने अपने उपभोक्तओ के लिए ‘रिचार्ज साथी’ लॉन्च किया है। इस साझेदारी के तहत अब उपभोक्ता पेटीएम के जरिए मोबाइल नंबर को रिचार्ज करके हर महीने 5,000 रुपये तक कमा सकेंगे।

कंपनी वोडाफोन-आइडिया

क्या है रिचार्ज साथी प्रोग्राम
रिचार्ज साथी स्कीम के तहत यूजर वोडाफोन-आइडिया के उपभोक्ता का मोबाइल नंबर रिचार्ज करके पैसा कमा सकते हैं। यह रिचार्ज पेटीएम एप के माध्यम से होगा। वहीं, पेटीएम का कहना है कि इसके जरिए छोटे कारोबारी, विक्रेता और साधारण यूजर्स इस स्कीम के जरिए हर महीने 5,000 रुपये तक कमा सकते हैं। दूसरी तरफ वोडाफोन-आइडिया ने कहा है कि यूजर्स को मल्टीपल रिचार्ज के लिए कैशबैक भी दिया जाएगा।

रमजान के समय में 25 हजार प्रवासियों को भोजन कराएंगे,यह एक्टर…

वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स को रिचार्ज पर मिलेगा कैशबैक
आपको बता दें कि इससे पहले कई टेलीकॉम कंपनियों ने इस तरह के सेवाओं की शुरुआत की थी। इस कड़ी वोडाफोन-आइडिया ने भी एप के जरिए रिचार्ज करने पर 6 फीसदी कैशबैक देने का ऑफर पेश किया था। कंपनी ने इस ऑफर को लेकर कहा था कि इस मुश्किल समय में हम अपने उपभोक्ताओं को हर तरह की सुविधाएं देना चाहते हैं।

जियो ने दिया कमाने का मौका
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने लॉकडाउन को ध्यान में रखकर एक खास मोबाइल एप लॉन्च किया था। इस एप का नाम Jio POS Lite है। इस मोबाइल एप के जरिए लोग जियो के पार्टनर बन सकते हैं और जियो यूजर्स के नंबर रिचार्ज कर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। इस एप की खास बात यह है कि रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है।

Jio POS Lite रिचार्ज एप
लोग इस एप के जरिए जियो के पार्टनर बनकर दूसरे जियो नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं। इसके बदले कंपनी उन लोगों को निश्चित राशि कमीशन के रूप में देगी। हालांकि, इससे पहले लोग कंपनी के एप और आधिकारिक साइट पर जाकर भी जियो नंबर रिचार्ज कराते थे, लेकिन इसके बदले उन्हें कमीशन नहीं मिलती थी।

LIVE TV