टेम्पो चालक यात्रियों को करा रहे मौत का सफर, विभाग बना अनजान…

रिपोर्ट – सर्वजीत सिंह

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यातायात सुरक्षा व्यवस्था के लिए नए-नए नियम कानून बनाकर सड़क दुर्घटनाओ को कम करने का प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ ARTO विभाग के अधिकारियो से मिलीभगत करके श्रावस्ती जिले में यातायात नियमो को ताख पर रखकर टैम्पो चालको द्वारा यात्रियों के जिंदगी से सीधे खिलवाड़ किया जा रहा है जिसका जीता जागता सबूत आज हम आप को बताएंगे|

टेम्पो चालक यात्रियों को करा रहे मौत का सफर, विभाग बना अनजान...

जी हां श्रावस्ती जिले में योगी सरकार की यातायात सुरक्षा व्यवस्था कानून का धज्जियां उड़ाते हुए ARTO विभाग के अधिकारियो से मिलीभगत करके टैम्पो चालको द्वारा यात्रियों को टैम्पो पर मौत का सफर कराकर यात्रियों के जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ करके प्रदेश सरकार के नियमो पर खुलेआम पलीता लगा रहे है |

हवालात में बंद बकाएदार की मौत के बाद आया ये नया मोड़, शुरू हुई सियासत

श्रावस्ती जिले के ARTO विभाग में टैम्पो चालको के लिए नही है कोई नियम कानून, टैम्पो चालक जहां चाहे योगी सरकार के नियमो की धज्जियां उड़ा सकते है टैम्पो वाहन के नियमो की अगर बात करे तो टैम्पो वाहन का परमिट सिर्फ नगर सीमा से 16 किलोमीटर के अंदर ही होता है लेकिन श्रावस्ती जिले के ARTO विभाग के अधिकारियो की महेरबानी से श्रावस्ती ही नही 35 किलोमीटर दूर बहराइच जिले से भी टैम्पो चालक श्रावस्ती जिले के भिन्गा की सड़को पर यातायात नियमो को ताख पर रखकर यात्रियों के जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए दिखाई दे रहे है।

एक व्यक्ति के सीने में लगी गोली, ससुरालीजनों पर लगा गोली मारने का आरोप

वही जब मीडिया ने ARTO विभाग के अधिकारियो से टैम्पो चालको द्वारा योगी सरकार के यातायात नियमो को बताते हुए टैम्पो चालको द्वारा यात्रियों को मौत का सफर कराने का वीडियो दिखाया गया तो ARTO यातायात द्वारा मीडिया के कैमरे पर जल्द कार्यवाई करने की बात तो कही गई लेकिन अब देखना है की क्या वास्तव में श्रावस्ती जिले के ARTO विभाग के अधिकारी टैम्पो चालको पर कार्यवाई करेंगे।

 

 

LIVE TV