टीसी पैराफैरी संघर्ष समिति के संयोजक का आज तीसरे दिन भी जारी अनशन, प्रशासन ने नहीं ली सुध

REPORT-गोविंद भार्गव

राजस्थान: टीसी पैराफैरी संघर्ष समिति के संयोजक महावीर तिवाड़ी का आमरण अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। महावीर तिवारी ने बताया हमारी मांग है कि टीसी पैराफेरी किसानों की भूमि किसानों से छीन कर भू माफिया के हवाले कर रही है, किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। तिवाड़ी ने कहा कि मैं अपने राजनीतिक गुरु पूर्व विधायक श्री गुरूशरण छाबड़ा के आदेश पर चलते हुए अपने प्राणों का त्याग कर दूंगा.

राजस्थान

तिवारी ने कहा कि प्रशासन यदि जबरदस्ती चिकित्सालय में भर्ती भी करवा देता है तो भी मेरा अनशन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। अपने हाथ से अन्न, जल ग्रहण नहीं करूंगा. अनशन स्थल पर समिति संयोजक ने बताया कि मेरे साथ समिति के सभी सदस्य साथ हैं। पार्षद मदन ओझा, महावीर भोजक, जवाहर छिंपा, मोहम्मद अकबर पठान ,अहमद अली, भगवान दास शर्मा एडवोकेट, कामरेड लक्ष्मण शर्मा पूर्व पार्षद, राजेंद्र सिंह भादू पूर्व विधायक सूरतगढ ,आदि सभी का सहयोग होने के नाते मेने यह संकल्प लिया है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक अन्न जल ग्रहण नहीं करूंगा। आज मुझे 3 दिन हो गए बैठे, अभी तक प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है।

LIVE TV