टीम इंडिया की जीत पर जमकर झूमे लखनऊवासी, मिठाई बांटी और जमकर हुआ डांस
रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ
वर्ल्ड कप 2019 में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है भारत ने वर्ल्ड कप का अपना चौथा मैच जीता वही पाकिस्तान को हराने के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल बन गया है.
राजधानी लखनऊ में भारत की जीत के बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और देर रात भारत की जीत के बाद लोग सड़कों पर उतरे और लोगों को मिठाईयां बांटकर और डांस कर और पटाखे फोड़कर लोगों ने भारत की जीत का जश्न मनाया.
वर्ल्ड कप में लगातार भारत ने पाकिस्तान को सातवीं बार करारी शिकस्त दी है।। वर्ल्ड कप 2019 के मैच में भारत ने पाकिस्तान को डॉवर्ड लुइस नियम के तहत 89 रनों से हराया।
पाकिस्तानी सेना में किए गए नए बदलाव, फैज हामिद बनाए गए आईएसआई के नए चीफ
वही बात की जाए राजधानी लखनऊ की तो लखनऊ में हर जगह खुशी का माहौल था लोग भारत की जीत के जश्न में डूबे दिखे, हजरतगंज चौराहे पर देर रात लोगों का जमावड़ा लगा रहा और लोगों ने भारत की जीत का जश्न एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर, पटाखे फोड़कर और डांस कर मनाया.
देर रात हजरतगंज चौराहे पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही और भारत जिंदाबाद के नारे लगते रहे, लोगों ने भारत की जीत का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया. भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में सात बार आमना सामना हुआ है पर हर बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है।।