टीम इंडिया एक और झटका, दो दिग्गज हुए कोरोना संक्रमित

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम पर कोरोना का प्रकोप जारी है। टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम संक्रमित पाए गए हैं। अभी हाल ही में ऑल ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव हुए थे। क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच को टाल दिया गया था। जिसके बाद सभी खिलाड़ियों को क्वारंटीन किया गया था। कोलंबो में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में टीम इंडिया की 4 विकेट से हार हुई थी।

बता दें कि चहल और गौतम के अलावा हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, मनीश पांडे और ईशान किशन भी क्रुणाल के संपर्क में आए थे। हालांकि इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। ये सभी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच को टाल दिया गया था। ये मुकाबला 27 जुलाई को होना था, जो बाद में 28 जुलाई को खेला गया। कोलंबो में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में टीम इंडिया की 4 विकेट से हार हुई थी।

LIVE TV