टाटा कम्यूनिकेशंस ने दुनिया को जोड़ने के लिए ‘मूव’ लांच किया

 

टाटा कम्यूनिकेशंसलंदन| मोबाइल डेटा कनेक्टिविटी और सीमापार इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) बाजार में उतरने की घोषणा करते हुए टाटा कम्यूनिकेशंस ने गुरुवार को ‘मूव’ प्लेटफार्म लांच किया जो मनुष्यों और आईओटी डिवाइसों को वैश्विक स्तर पर बाधारहित तरीकों से जोड़ेगी।

यह प्लेटफार्म टाटा कम्यूनिकेशंस के ग्लोबल नेटवर्क की मदद से शुरू किया गया है जिसकी दुनिया भर के 900 मोबाइल कम्यूनिकेशन सेवा प्रदाता भागीदार हैं। टाटा कम्यूनिकेशंस ने हाल ही में आईओटी कनेक्टिविटी विशेषज्ञ और मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क प्रदान करनेवाली कंपनी तेलीना में निवेश किया था। इस प्लेटफार्म में तेलीना की अहम भूमिका है.

‘मूव’ के शुरू होने के पहले कदम के तौर पर वैश्विक सेल्लूलर आईओटी और सिम कनेक्टिविटी को जोड़ा गया है। आगे इसमें 2017 के अंत तक उद्यमों और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर की क्षमताओं का भी उपयोग किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दुनिया की इंटरनेट का करीब 25 फीसदी रास्ता टाटा कम्यूनिकेशंस के नेटवर्क से ही गुजरता है और यह अकेली टीयर-1 नेटवर्क प्रदाता है जो पांचों महादेशों में पांच शीर्ष मार्गो पर नेटवर्क प्रदान करती है।

LIVE TV